नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल के नेता और दिल्ली की राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एसआईटी से 1984 के सिख दंगों को लेकर हुए बंद मामले में मध्य प्रदेश के मुखयमंत्री कमलनाथ के खिलाफ नए तरीके से जांच करने की मांग की है.
सिरसा ने कहा कि केस की फिर से जांच होने पर सीएम कमलनाथ सज्जन कुमार की तरह जेल जाएंगे.
मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एसआईटी से कहा है कि वह 1984 में हुए सिख दंगों के बाद, केस के बंद मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ नए तरीके से जांच करें.'
मनजिंदर सिंह सिरसा से बातचीत. सिरसा ने इसके साथ ही कहा कि अब मामले की फिर से जांच के साथ, कमलनाथ सज्जन कुमार की तरह जेल जाएंगे, जो गांधी परिवार के कारण Z + सुरक्षा का आनंद ले रहे थे. 1984 में हुए दंगों में उनकी संलिप्तता उनके खिलाफ नई जांच पूरी होने के बाद अदालत में साबित होगी.
मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान पढ़ें- राजस्थान: पैसे के बदले 500 परिवारों ने बच्चों को गिरवी रखा
बता दें कि 1984 में इंदिरा गाँधी के हत्या के बाद सिख-विरोधी दंगे भड़क उठे थे. इस दंगे के आरोप में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 17 दिसम्बर 2018 को दिल्ली उच्च न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सनाई थी. जबकि मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ पर आरोप साबित नहीं हो सके थे.