भोपाल : मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर 17 मार्च को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने को कहा है. इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की.
राज्यपाल से मिलने के बाद कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं राज्यपाल से मिला, हमने वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. मैंने आज विधानसभा में उनके संबोधन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. मैंने कहा कि हम संविधान के भीतर चीजों के लिए तैयार हैं, लेकिन हम इसके दायरे से बाहर नहीं जा सकते. बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लाई है.'
कमलनाथ ने कहा कि आज हमारे पास बहुमत के लिए जरूरी संख्याबल है. उन्होंने कहा, 'अगर कोई कहता है, कि हमारे पास (कांग्रेस) संख्याबल नहीं है, तो वे अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं, मुझे क्यों फ्लोर टेस्ट देना?'
उन्होंने कहा कि 16 विधायकों (कांग्रेस के बागी विधायकों) को क्या समस्या है? उन्हें मीडिया के सामने आना चाहिए और अपनी राय रखनी चाहिए.