बेंगलुरु : कर्नाटक के मैसूर रोड पर चलती कार में आग लग गई. कार बेंगलुरु से मैसूर की ओर जा रही थी.
बेंगलुरु : चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे लोग - कार में आग लग गई
बेंगलुरु के मैसूर रोड पर चलती कार में आग लग गई. लोगों की मदद से तुरंत कार चालक और सवारी को बाहर निकाला गया.
चलती कार में लगी आग
लोगों की मदद से तुरंत कार चालक और सवारी को बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मियों ने आग बुझाई. बता दें, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में चलती गाड़ी में भयंकर आग लग गई थी. हादसा दिल्ली मेरठ हाईवे पर हुआ था. गाड़ी में मौजूद युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई थी. गाजियाबाद में 24 घंटे में गाड़ी में आग लगने की तीसरी घटना सामने आई है. वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची रही.