नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रुतबा देश के साथ-साथ दुनिया में भी लगातार बढ़ता जा रहा है. अब उनके नाम दुनिया की सबसे ताकतवर हस्ती में जुड़ गया है. ब्रिटिश हेराल्ड ने इसी साल एक पोल करवाया, जिसमें नोमिनेशन लिस्ट में दुनिया के 25 से ज्यादा ताकतवर हस्तियों को शामिल किया गया था.
लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्य ताकतवर नेताओं जैसे व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग को मात देकर दुनिया के सबसे ताकतवर नेता बन गए हैं.
किसे मिले कितने वोट
इस पोल में पीएम मोदी को सबसे ज्यादा 30.9 प्रतिशत वोट मिले. वह अपने प्रतिद्वंदियों पुतिन, ट्रंप और जिनपिंग से काफी आगे थे. इस पोल में व्लादिमीर पुतिन 29.9 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप को 21.9 प्रतिशत और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 18.1 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया.