दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MCMC को अनुमोदन के लिये भेजी गई सामग्री में अधिकांश हिस्सा भाजपा और कांग्रेस का

MCMC अनुमोदन के लिये भेजी गई सामग्री में अधिकांश हिस्सा भाजपा और कांग्रेस का है. मामले से संबंधित अधिकारी ने बताया है कि फिलहाल उनके पास कोई भी मामला लंबित नहीं है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 15, 2019, 8:18 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) को अनुमोदन के लिए भेजी गई सामग्री में अधिकांश हिस्सा भाजपा और कांग्रेस का है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि फिलहाल समिति के पास कोई मामला लंबित नहीं है.

आपको बता दें, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक विज्ञापन और अभियान सामग्री को मंजूरी देने के लिये राज्य और जिला स्तरों पर मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) की स्थापना की है.

पढ़ें- मायापुरी की घटना में केजरीवाल सरकार ने दिखाई बर्बरता- मनोज तिवारी

इस संबंध में समिति के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम सामग्री प्राप्त कर मामले का निपटान करते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व-प्रमाणीकरण के लिए अधिकांश सामग्री भाजपा और कांग्रेस से मिली थी. जिसके बाद इसमें 'आप' सहित छोटे दलों का हिस्सा था.उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारे पास कोई भी मामला लंबित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details