नई दिल्ली: दिल्ली की मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) को अनुमोदन के लिए भेजी गई सामग्री में अधिकांश हिस्सा भाजपा और कांग्रेस का है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि फिलहाल समिति के पास कोई मामला लंबित नहीं है.
आपको बता दें, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक विज्ञापन और अभियान सामग्री को मंजूरी देने के लिये राज्य और जिला स्तरों पर मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) की स्थापना की है.