तिरुवनंतपुरम : केरल के कोझिकोड जिले में एक मस्जिद ने कोरोना वायरस का प्रकोप देखते एक उपाय ढूंढ़ निकाला है, जिससे भीड़ जमा नहीं हो. मस्जिद के प्रबंधन ने लोगों के लिए स्मार्ट कार्ड सिस्टम शुरू कर दिया है, जिससे नमाज अदा करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.
मस्जिद प्रबंधन के सदस्य मोहम्मद साजद ने बताया, 'मस्जिद में आने वाले लोगों को स्मार्ट कार्ड दिया जा रहा है, जिसे स्वाइप करने से मस्जिद के दरवाजे अपने आप ही खुल जाएंगे. दरवाजों में सेंसर लगाए गए हैं. साथ ही मस्जिद के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्धारित दूरी पर गोले भी बनाए गए हैं.'
उन्होंने कहा, 'इस स्मार्ट कार्ड में एक नम्बर है. पहली बार आने पर लोगों को मस्जिद में लगे कैमरे में अपनी पहचान करवानी होगी. वहां पर एक ऑटोमेटिक सिस्टम लगाया गया है, जिसमें लोगों के घर का पता और स्मार्ट कार्ड का नम्बर सेव हो जाएगा. दूसरी बार मस्जिद में आने के लिए सिर्फ स्मार्ट कार्ड का नंबर बताना होगा, जिससे सिस्टम में बाकी की जानकारी अपने आप भर जाएगी.'
पढ़ें :-ओसीआई कार्ड धारकों की भारत यात्रा पर गृह मंत्रालय ने लिया अहम फैसला
बता दें कि अनलॉक-1 के तहत केरल सरकार ने नौ जून से सभी धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दे दी है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालम करने के निर्देश भी दिए गए हैं.