दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली से उन्नाव लाया गया रेप पीड़िता का शव - सफदरजंग अस्पताल

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उन्नाव रेप पीड़िता की मौत हो गई. पीड़िता ने शुक्रवार रात लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर दम तोड़ दिया. सफदरजंग अस्पताल से पीड़िता का शव उन्नाव लाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
उन्नाव

By

Published : Dec 7, 2019, 7:07 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 10:26 PM IST

नई दिल्ली : उन्नाव रेप पीड़िता का शव घर लाया गया है. बता दें कि शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई थी. पीड़िता ने रात 11 बजकर 40 मिनट पर दम तोड़ा. आज सुबह उसका पोस्टमॉर्टम किया गया. इसके बाद अस्पताल से पीड़िता का शव लेकर एंबुलेंस उन्नाव के लिए रवाना हुई थी.

मृतका के परिवार को जब उसका शव सौंपा गया, तो मौके पर सपा के एमएलसी सुनील साजन, पूर्व विधायक उदय राज यादव और पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे.

उन्नाव
किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद थी। गांव में वरिष्ठ अधिकारी सुबह से ही डेरा डाले हुए थे.
जानें किसन क्या कहा

सफदरजंग में उन्नाव रेप पीड़िता के शव के पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई. सफदरजंग अस्पताल में उन्नाव रेप पीड़िता के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया.

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत

अस्पताल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. शलभ कुमार ने बताया, 'हमारे बेहतर प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. शाम में उसकी हालत खराब होने लगी. रात 11 बजकर 10 मिनट पर उसे दिल का दौरा पड़ा. हमने बचाने की कोशिश की लेकिन रात 11 बजकर 40 मिनट पर उसकी मौत हो गई.'

गौरतलब है कि गुरूवार को जिंदा जलाए जाने के बाद उसे गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया था. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उसे हवाई अड्डे से सफदरजंग अस्पताल तक ले जाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाया था. पीड़िता को लखनऊ से दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया था.

इससे पहले दिन में डॉ. कुमार ने कहा था कि मरीज की हालत बहुत गंभीर है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. उन्होंने बताया था कि पीड़िता के महत्वपूर्ण अंग ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.

सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा था, 'हमने मरीज के लिए अलग आईसीयू कक्ष बनाया है. चिकित्सकों का एक दल उसकी हालत पर लगातार नजर रख रहा है.'

पीड़िता ने एसडीएम दयाशंकर पाठक के सामने दिए बयान में बताया था कि वह मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी. जब वह गौरा मोड़ के पास पहुंची थी तभी पहले से मौजूद गांव के हरिशंकर त्रिवेदी, रामकिशोर त्रिवेदी, उमेश बाजपेयी और बलात्कार के आरोपित शिवम त्रिवेदी, शुभम त्रिवेदी ने उस पर हमला कर दिया और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

उन्नाव मामले को लेकर महिला कर रही थी विरोध, अपनी ही बच्ची पर फेंका पेट्रोल

पीड़िता ने आरोप लगाया कि शिवम और शुभम त्रिवेदी ने दिसंबर 2018 में उसे अगवा कर उससे बलात्कार किया था. हालांकि, इस संबंध में प्राथमिकी मार्च में दर्ज की गई थी.

पुलिस के अनुसार पीड़िता अधजली अवस्‍था में काफी दूर तक दौड़ कर आयी. प्रत्‍यक्षदर्शियों ने जब उसे देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को पहले सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भेजा जहां से उसे जिला अस्‍पताल रेफर किया गया.

इसके बाद में जिला अस्‍पताल के डॉक्‍टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था, जहां से उसे एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया.

Last Updated : Dec 7, 2019, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details