हापुड़: जिले में छह वर्षीय मासूम के अपहरण के बाद रेप की घटना में पुलिस बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं मासूम का मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति रोष है.
पुलिस ने बच्ची के माता-पिता और पड़ोसियों के बयानों के आधार पर आरोपियों के तीन स्केच जारी किए हैं.
प्रदेश के राजनीतिक दल घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं. सपा नेता ने इस घटना के बाद सरकार को विफल करार दिया है. सपा सरकार में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे सुधाकर सिंह कश्यप ने इस मामले में कहा है कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं और जंगल राज कायम है. सुधाकर ने उक्त घटना को लेकर एसपी से मुलाकात कर अपराधियों की जल्द गिरफतारी की मांग की. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर समाजवादी पार्टी धारा 188 का उल्लंघन करने से भी पीछे नहीं हटेगी.
बता दें कि गढ़ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक मासूम अचानक खेलते समय गायब हो गई और काफी समय बीतने के बाद भी वह घर नहीं आई. परिजन जब उसकी तलाश करने निकले तो अज्ञात बाइक सवार उसे ले जा रहे थे. बच्ची के अपहरण की सूचना परिजनों ने गढ़मुक्तेश्वर थाने में दी.