दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अप्रैल के पहले सप्ताह में पीएम मोदी करेंगे ओडिशा का दौरा - दो बार करेंगे ओडिशा को दौरा

ओडिशा में पीएम मोदी करेंगे प्रचार. 2014 में भाजपा ने ओडिशा में जीती थी एक सीट

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 1, 2019, 12:08 AM IST

Updated : Apr 1, 2019, 11:31 AM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल के पहले सप्ताह में राज्य का दो बार दौरा करेंगे.

केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 2 अप्रैल को पश्चिम ओडिशा के कालाहांडी नगर के जिला मुख्यालय भवानीपटना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद पीएम छह अप्रैल को फिर से राज्य का दौरा करेंगे.

पढ़ें-अरुणाचल में बोले मोदी, नामदारों को भलाई नहीं मलाई की चिंता

सुंदरगढ़ में पीएम मोदी की ओडिशा की तीसरी चुनावी सभा होगी. भाजपा ने ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों में से कम से कम 120 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
बता दें कि 2014 में भाजपा ने ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से एक और 147 विधानसभा सीटों में से 10 सीटें जीती थीं.

Last Updated : Apr 1, 2019, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details