राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि कश्मीर भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप भी भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने से पीछे हट गए हैं.
ट्रंप के सामने मोदी की दो टूक- कश्मीर पर मध्यस्थता नहीं होगी - modi on talks with imran khan
17:05 August 26
अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं पीएम मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप
16:46 August 26
पीएम मोदी ने इमरान के साथ बातचीत पर दी प्रतिक्रिया
16:46 August 26
पीएम मोदी के साथ कश्मीर मुद्दे पर हुई बात, भारत-PAK खुद करेंगे समाधान : ट्रंप
16:34 August 26
भारत-पाक के बीच रिश्तों पर पीएम मोदी
16:12 August 26
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच बैठक
15:42 August 26
जी-7 समिट में ट्रंप-मोदी
पेरिस : जी-सात समूह देशों की समिट का आज अंतिम दिन है. आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच अहम वार्ता हुई.
दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर भी संवाद हुआ. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पर भारत की संसद से हुए फैसले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव व्याप्त है. ऐसे में मोदी-ट्रंप की बैठक काफी अहम रही.
आज सोमवार को जी-सात समिट का अंतिम दिन है. इसमें भाग लेने के लिए सभी देशों के नेता पहुंच गए हैं. इन नेताओं में मेजबान फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएक मैक्रोन सहित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, ब्रिटेन और कनाडा के पीएम भी शामिल हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को फ्रांस के फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान भी जारी किया.
इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दों पर कहा कि किसी भी देश को इसमें मध्यस्थता नहीं करनी चाहिए. इस पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान मिलकर ही नतीजा निकाल सकते हैं.
फ्रांस के साथ वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाया. साथ ही उन्होंने भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का भी जिक्र किया.