नई दिल्ली: प्रधानमंत्री दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. आंध्र प्रदेश में रैली को संबोधित करने के साथ-साथ दो पेट्रोलियम और गैस परियोजनाएं देश को समर्पित करने के बाद वे तमिलनाडु के तिरुपुर पहुंचे. उन्होंने एक जनसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
पीएम मोदी आंध्र प्रदेश में रैली को संबोधित करने के बाद तमिलनाडु पहुंचे. इससे पहले आंध्र प्रदेश के गंटूर में मोदी ने सीएम चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधा. इसके बाद वे कर्नाटक के राचूर का दौरा करेंगे.
तमिलनाडु के तिरुपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने अपने शासनकाल में देश की सुरक्षा की अनदेखी की. मोदी ने आरोप लगाया कि रक्षा क्षेत्र में हुए कई घोटालों से कांग्रेस का नाम जुड़ा रहा है.
पेरूमनल्लूर में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘समुद्र से लेकर आकाश तक...रक्षा से संबंधित कई घोटालों से कांग्रेस का नाम जुड़ा रहा है और इस प्रक्रिया में पार्टी ने अपने शासन के कई वर्षों तक रक्षा क्षेत्र का आधुनिकीकरण नहीं होने दिया.’
भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की कार्य संस्कृति को पिछली सरकारों की कार्य संस्कृति से अलग करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘जिन्हें वर्षों तक देश पर राज करने का मौका मिला, उन्होंने भारत के रक्षा क्षेत्र की चिंता नहीं की. उनके लिए यह क्षेत्र सिर्फ सौदों की दलाली और अपने चुनिंदा दोस्तों की मदद करने के लिए था.’
मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एनडीए सरकार का रुख अलग है और रक्षा उत्पादन एवं यह सुनिश्चित करने में आत्मनिर्भर बनना देश का सपना है कि ‘हमारे सुरक्षा बलों के पास देश को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी हर सामर्थ्य हो.’