दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलवर गैंगरेप पर मोदी ने घेरा, मायावती ने ऊना-वेमुला की दिलाई याद

अलवर गैंगरेप पर नरेंद्र मोदी ने बसपा चीफ मायावती पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मायावती को बेटियों की चिंता है तो उन्हें कांग्रेस से समर्थन वापस लेना चाहिए.

नरेंद्र मोदी और मायावती. डिजाइन फोटो

By

Published : May 12, 2019, 2:23 PM IST

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस दलील को हास्यास्पद बताया है, जिसमें उन्होंने अलवर गैंगरेप मामले पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए थे. मायावती ने कहा कि वह उचित समय पर फैसला लेंगी, लेकिन मोदी ने ऊना और रोहित वेमुला कांड पर इस्तीफा क्यों नहीं दिया था, इसका जवाब कब देंगे.

मोदी ने यूपी के कुशीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए मायावती पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जब मायावती पर हमला हुआ था (गेस्ट हाउस कांड), तो उन्होंने कहा था कि यह सभी महिलाओं का अपमान है.

लेकिन आज जब अलवर में गैंगरेप जैसी घटना हुई, दलित की बेटी पीड़िता है, तो मायावती चुप हैं. क्या उन्हें इसकी पीड़ा नहीं होती है. और पीड़ा होती है, तो कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं ले रही हैं.

पढ़ें-अलवर गैंगरेप पर मोदी ने कांग्रेस को घेरा, पूछा- क्यों चुप है अवार्ड वापसी गैंग

पीएम ने कहा कि अगर वास्तव में माया को देश की बेटियों की चिंता है, तो राजस्थान सरकार से समर्थन वापस लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details