दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा पीएम मोदी गटर के स्तर की कर रहे हैं राजनीति

कांग्रेस नेता अहमद पटेल का पीएम मोदी पर हमला, पीएम मोदी पर लगाया घटिया राजनीति करने का आरोप.

अहमद पटेल

By

Published : Apr 5, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 11:32 PM IST

नई दिल्ली: जैसे-जैसे लोक सभा चुनाव करीब आ रहा है वैसे वैसे नेताओं की बदजुबानी बढ़ती जा रही है. नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं और एक दूसरे को नीचा दिखाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं.

दरअसल, उत्तराखण्ड के देहरादून में पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान जनता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि 'हैलीकॉप्टर घोटाले के दलालों में जिन लोगों को घूस देने की बात की है. उसमें एक 'आप' है और दूसरा 'फेम' है. 'इसी चार्जशीट में कहा गया है कि आप का मतलब अहमद पटेल है और फैम का मतलब फैमली'.

पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते अहमद पटेल

पढ़ें- PM पर राहुल का हमला- 'मोदी ने आडवाणी को जूता मारकर स्टेज से फेंका'

पीएम मोदी के इसी बयान पर अहमद पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बात सब जानते हैं कि नरेन्द्र मोदी गटर के स्तर की राजनीति कर रहे हैं. जैसे कोई गांव का मुखिया बोल रहा हो, जैसे देहात में कोई नगरपालिका की राजनीति कर रहा हो.

Last Updated : Apr 5, 2019, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details