नई दिल्ली: जैसे-जैसे लोक सभा चुनाव करीब आ रहा है वैसे वैसे नेताओं की बदजुबानी बढ़ती जा रही है. नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं और एक दूसरे को नीचा दिखाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं.
दरअसल, उत्तराखण्ड के देहरादून में पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान जनता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि 'हैलीकॉप्टर घोटाले के दलालों में जिन लोगों को घूस देने की बात की है. उसमें एक 'आप' है और दूसरा 'फेम' है. 'इसी चार्जशीट में कहा गया है कि आप का मतलब अहमद पटेल है और फैम का मतलब फैमली'.