नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार ने अपने मंत्रियों को राज्यों का प्रभार लेने और COVID-19 महामारी को हराने में भूमिका निभाने को कहा है.
सूत्रों ने बताया कि पीएमओ ने एक पत्र सभी मंत्रियों को भेजा है. इसमें यह बताया गया है कि उन्हें क्या करना है. हर मंत्रियों को राज्यों से जानकारी जुटानी होगी. उन्हें हर डीएम से बात कर यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी को कोई दिक्कत हो रही है या नहीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा चार केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी उत्तर प्रदेश के लिए लगाई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महेंद्रनाथ पांडेय, कृष्णपाल गुर्जर और संजीव बालियान को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है. इसी तरह गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान और पंजाब की जिम्मेदारी दी है.