दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रंप की मौजूदगी में PM मोदी का PAK पर निशाना, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान - ट्रंप की मौजूदगी में मोदी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर दबाव बढ़ता दिख रहा है. भारत ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच से पाक स्थित आतंकवाद की जड़ों को सामने रखा है. ट्रंप की मौजूदगी में हुए इस ताजा घटनाक्रम में पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान किया है. जानें पूरा विवरण

ट्रंप, मोदी और इमरान खान

By

Published : Sep 23, 2019, 2:56 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:50 PM IST

ह्यूस्टन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर कड़े तेवर दिखाए हैं. अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ 'निर्णायक लड़ाई' का आह्वान किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में पीएम मोदी ने कहा कि इस लड़ाई में अमेरिका भी साथ में हैं.

भारतीय समयानुसार रविवार देर रात मोदी ने ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया. भारतीय मूल के लोगों से खचाखच भरे एनआरजी स्टेडियम में पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिये बिना उसे अमेरिका में 9/11 से लेकर मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के लिये जिम्मेदार ठहराया.

पीएम ने आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान किया

गौरतलब है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन अलकायदा ने अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को साल 2001 में निशाना बनाया था. इसके बाद साल 2008 में भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में आतंकी हमले हुए थे. इसकी जिम्मेदारी एक अन्य आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी.

11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकी हमलों में अमेरिका के लगभग तीन हजार लोग मारे गए थे. बाद में अमेरिका की स्पेशल फोर्स की कार्रवाई में हमलों का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन 2011 में मारा गया था. 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे. इस हमले के लिए आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के 10 आतंकी समुद्री रास्ते से मुंबई में दाखिल हुए थे. इस हमले के दौरान मुंबई के ताज और ओबेरॉय होटलों को निशाना बनाया गया था.

ये भी पढ़ें: मोदी-ट्रंप का एक मंच पर होना इमरान खान के मुंह पर तमाचा है : शलभ शैली कुमार

पीएम मोदी ने पाकिस्तान के शासकों की ओर संकेत करते हुए कहा, 'जिनसे खुद अपना देश नहीं संभलता, इन लोगों ने भारत के प्रति अपनी नफरत को अपनी राजनीति का केंद्र बना दिया है.'

इससे पहले ट्रंप ने भी इस्लामी आतंकवाद का उल्लेख करते हुए सीमाओं की सुरक्षा को अमेरिका और भारत, दोनों के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, 'हम निर्दोष नागरिकों की कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

पीएम मोदी ने पाक पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की ओर परोक्ष इशारा करते हुए कहा कहा, 'ये वो लोग हैं जो अशांति चाहते हैं, आतंक के समर्थक है, आतंक को पालते पोसते हैं.' उन्होंने कहा, 'उनकी पहचान आप भी अच्छी तरह जानते हैं. अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई में 26/11... उसके साजिशकर्ता कहां पाये जाते हैं?'

ये भी पढ़ें: Howdy Modi : PM मोदी ने ट्रंप को परिवार के साथ भारत आने का न्योता दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी में मोदी ने कहा, 'अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए. मैं यहां पर जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में राष्ट्रपति ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खड़े हुए हैं.'

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में यह बात ऐसे समय में कही है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे हैं . इमरान की भी ट्रंप से मुलाकात होने वाली हैं.

मोदी ने कहा कि भारत में बहुत कुछ हो रहा है, बहुत कुछ बदल रहा है और बहुत कुछ करने के इरादे लेकर हम चल रहे हैं. हमने नए चुनौतियां तय करने की, उन्हें पूरा करने की एक जिद ठान रखी है.

ये भी पढ़ें: 'अबकी बार, ट्रम्प सरकार' : 2020 में ट्रम्प की उम्मीदवारी पर PM मोदी

कश्मीर का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि भारत ने अनुच्छेद 370 को 'फेयरवेल' दे दिया है . उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 का फायदा अलगवावाद ताकते उठा रही थी, अब जम्मू कश्मीर के लोगों को भी भारत के अन्य क्षेत्र के लोगों के समान अधिकार दे दिये गए हैं.

उन्होंने कहा, 'आज भारत पहले के मुकाबले और तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है. भारत कुछ लोगों की इस सोच को चुनौती दे रहा है, जिनकी सोच है कि कुछ बदल ही नहीं सकता.'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते पांच सालों में 130 करोड़ भारतीयों ने हर क्षेत्र में ऐसे नतीजे हासिल किए हैं जिनकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था.

ये भी पढ़ें: अमेरिका भारत को प्यार करता है : हाउडी मोदी के बाद ट्रंप ने किया ट्वीट

इससे पहले ट्रंप ने आतंकवाद की चर्चा करते हुए कहा, 'हम निर्दोष नागरिकों की कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका समझते हैं कि अपने समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी होगी. सीमा सुरक्षा भारत और अमेरिका दोनों, के लिए महत्वपूर्ण है, यह हम समझते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हम किसी दूसरे से नहीं बल्कि खुद से मुकाबला कर रहे हैं . हम अपने को बदल रहे हैं क्योंकि भारत में 'विकास' आज सबसे चर्चित शब्द बन गया है. धैर्य हम भारतीयों की पहचान है लेकिन अब हम विकास के लिये अधीर हैं.' उन्होंने कहा, 'हम बड़ा लक्ष्य रखते हैं और बड़ी उपलब्धि हासिल कर रहे हैं.'

भारत सरकार की जन कल्याण योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की ओर से उठाये गए कदमों का उल्लेख भी किया. उन्होंने दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर देश के खुले में शौच से मुक्त होने के लक्ष्य को हासिल करने का भी जिक्र किया.

ये भी पढ़ें: Howdy Modi के पहले ट्रंप का ट्वीट, कहा- दोस्त के साथ होगा great day

मोदी ने कहा कि सबसे बड़ा मंत्र है- सबका साथ-सबका विकास, भारत की सबसे बड़ी नीति है- जन भागीदारी, भारत का सबसे प्रचलित नारा है- संकल्प से सिद्धि और भारत का सबसे बड़ा संकल्प है- न्यू इंडिया.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'अलग-अलग पंथ, संप्रदाय, सैकड़ों तरह का अलग-अलग क्षेत्रीय खान-पान, अलग-अलग वेशभूषा और अलग-अलग मौसम एवं ऋतु चक्र भारत को अद्भुत बनाते हैं.' उन्होंने कहा कि भारत की अलग अलग भाषाएं और उदार एवं लोकतांत्रिक समाज हमारी पहचान है. अलग अलग भाषा, अलग अलग पंथ, पूजा पद्धति, वेषभूषा इस धरती को अद्भुत बनाये हुए हैं.

मोदी ने कहा, 'विविधता में एकता ही हमारी धरोहर है और हमारी विशेषता भी. भारत की यही विविधता हमारी विविधतापूर्ण लोकतंत्र का आधार है.यही हमारी शक्ति और प्रेरणा है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details