ह्यूस्टन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर कड़े तेवर दिखाए हैं. अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ 'निर्णायक लड़ाई' का आह्वान किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में पीएम मोदी ने कहा कि इस लड़ाई में अमेरिका भी साथ में हैं.
भारतीय समयानुसार रविवार देर रात मोदी ने ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया. भारतीय मूल के लोगों से खचाखच भरे एनआरजी स्टेडियम में पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिये बिना उसे अमेरिका में 9/11 से लेकर मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के लिये जिम्मेदार ठहराया.
गौरतलब है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन अलकायदा ने अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को साल 2001 में निशाना बनाया था. इसके बाद साल 2008 में भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में आतंकी हमले हुए थे. इसकी जिम्मेदारी एक अन्य आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी.
11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकी हमलों में अमेरिका के लगभग तीन हजार लोग मारे गए थे. बाद में अमेरिका की स्पेशल फोर्स की कार्रवाई में हमलों का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन 2011 में मारा गया था. 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे. इस हमले के लिए आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के 10 आतंकी समुद्री रास्ते से मुंबई में दाखिल हुए थे. इस हमले के दौरान मुंबई के ताज और ओबेरॉय होटलों को निशाना बनाया गया था.
ये भी पढ़ें: मोदी-ट्रंप का एक मंच पर होना इमरान खान के मुंह पर तमाचा है : शलभ शैली कुमार
पीएम मोदी ने पाकिस्तान के शासकों की ओर संकेत करते हुए कहा, 'जिनसे खुद अपना देश नहीं संभलता, इन लोगों ने भारत के प्रति अपनी नफरत को अपनी राजनीति का केंद्र बना दिया है.'
इससे पहले ट्रंप ने भी इस्लामी आतंकवाद का उल्लेख करते हुए सीमाओं की सुरक्षा को अमेरिका और भारत, दोनों के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, 'हम निर्दोष नागरिकों की कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की ओर परोक्ष इशारा करते हुए कहा कहा, 'ये वो लोग हैं जो अशांति चाहते हैं, आतंक के समर्थक है, आतंक को पालते पोसते हैं.' उन्होंने कहा, 'उनकी पहचान आप भी अच्छी तरह जानते हैं. अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई में 26/11... उसके साजिशकर्ता कहां पाये जाते हैं?'
ये भी पढ़ें: Howdy Modi : PM मोदी ने ट्रंप को परिवार के साथ भारत आने का न्योता दिया
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी में मोदी ने कहा, 'अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए. मैं यहां पर जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में राष्ट्रपति ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खड़े हुए हैं.'
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में यह बात ऐसे समय में कही है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे हैं . इमरान की भी ट्रंप से मुलाकात होने वाली हैं.
मोदी ने कहा कि भारत में बहुत कुछ हो रहा है, बहुत कुछ बदल रहा है और बहुत कुछ करने के इरादे लेकर हम चल रहे हैं. हमने नए चुनौतियां तय करने की, उन्हें पूरा करने की एक जिद ठान रखी है.