दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

49 साल के हुए राहुल, पीएम मोदी ने दी बधाई - राहुल गांधी का जन्मदिन

कांग्रेस आध्यक्ष राहुल गांधी 49 साल के हो गए हैं. राहुल गांधी को पीएम मोदी ने जन्मदिन की बधाई दी है. देश के अन्य नेताओं और लोगों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी हैं.

राहुल गांधी.

By

Published : Jun 19, 2019, 12:09 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 1:01 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन है. राहुल 49 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग बधाई दे रहे हैं. ऐसे में राहुल को विरोधी पार्टी के नेताओं ने भी बधाई दी है.

जन्मदिन के अवसर पर राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यालय में मिठाई बांटी. साथ ही वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को भी मिठाई खिलाई.

लोगों को मिठाई खिलाते राहुल.

कुछ ही दिन पहले लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था. चुनाव के नतीजे आए लगभग एक ही महीने बीते थे कि आज राहुल का जन्मदिन आ गया है. ऐसे में कई नेताओं ने हर राजनीतिक खटास को भुला कर राहुल को जन्मदिन पर बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल को जन्म दिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं. भगवान उन्हें अच्छी तबियत और लंबी उम्र दे.

नरेंद्र मोदी का ट्वीट.

वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हे बधाई देते हुए ट्वीट किया कि राहुल गांधी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं. भगवान उन्हें अच्छी तबियत और लंबी उम्र दे.

राजनाथ सिंह का ट्वीट.

वहीं, बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट कर राहुल गांधी को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई तथा उन्हें लम्बी व स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनाएं.

मायावती का ट्वीट.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उन्होंने अंग्रेजी और बांगला में ट्वीट किया.

ममता बनर्जी का ट्वीट.

सबसे अहम तो ये है कि राहुल को अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव हरा के लोकसभा पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रिट्वीट कर राहुल को उनके शुभदिन पर बधाई दी है.

राहुल गांधी को जन्मदिन के अवसर पर उनकी बहन प्रियंका ने बधाई दी उनके साथ गुलाम नबी आजाद ने राहुल को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया.

गुलाम नबी आजाद और प्रियंका राहुल को बधाई देते हुए.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी इस मौके पर दिल्ली में हैं और उन्होंने भी राहुल को शुभकामनाएं दी.

अशोक गहलोत राहुल को बधाई देते हुए.

वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी कांग्रेस कार्रयालय में राहुल को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी है.

मनमोहन सिंह भी राहुल को दी बधाई.
Last Updated : Jun 19, 2019, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details