बेंगलुरु : पूरी दुनिया में हर साल आठ मार्च का दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाया जाता है. इस क्रम में यहां केम्पेगौड़ा अंतररीष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 14 फायर फाइटर महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश करते हुए मॉक ड्रिल किया.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की उनकी क्षमता, सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक समानता का एहसास कराने का दिन के रूप में जाना जाता है.
इसी विचार से प्रेरित होकर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14 फायरफाइटर महिलाओं ने मॉक ड्रिल किया.
इन फायर फाइटर महिलाओं ने इस मॉक ड्रिल में आग पर नियंत्रण पाने का शानदार प्रदर्शन दिखाया और साबित किया कि इस क्षेत्र में भी वे पुरुषों से कम नहीं हैं.
यह भी पढ़ें-महिला दिवस विशेष : भारत की 'चांदी' करने वाली सिंधु, जिसने बैडमिंटन के लिए लोगों को क्रेजी किया
बता दें कि बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIAL) ने, जो केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन की देखरेख करता है, कुछ दिनों पहले इन महिला फायर स्टाफ की भर्ती कर एक नया इतिहास रचा था.
गौरतलब है कि इन महिलाओं को कोलकाता के दमकल प्रशिक्षण केंद्र से ट्रेनिंग दी गई है. महिला अग्निशामक एआरएफएफ टीम की अंग हैं और वर्तमान में वे केम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उत्तर और दक्षिण रनवे का रखरखाव कर रही हैं.