दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, एक घायल - झारखंड दुमका न्यूज

झारखंड के दुमका जिले में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. बकरी चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने दो व्यक्तियों की जमकर पिटाई की है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है. पढे़ं विस्तार से....

mob-lynching-in-dumka
दुमका में मॉब लिंचिंग

By

Published : May 11, 2020, 7:40 PM IST

रांची: झारखंड के दुमका जिले में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. दरअसल काठीकुंड थाना के झिलमिली गांव में बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो व्यक्तियों की जमकर पिटाई की. बता दें कि इलाज के लिए दोनों को जिले के काठीकुंड अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरे को सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

दुमका में मॉब लिंचिंग, दो व्यक्तियों की जमकर पिटाई, एक की मौत

पढे़ं :शुरू हुई IRCTC की वेबसाइट, जारी की गई समय सारिणी

क्या कहते हैं एसपी
इस संबंध में दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि बकरी चोरी के मामले में कुछ लोगों ने दो व्यक्तियों की जमकर पिटाई की है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की हम जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details