लखनऊ : उत्तर प्रदेश के भदोही से विधायक विजय मिश्र गुरुवार को वीडियो जारी कर एक बयान दिया है. उन्होंने बताया कि जिला पंचायत चुनाव की वजह से उन्हें फंसाये जाने का प्रयास हो रहा है. पूर्वांचल के कई माफिया जिला पंचायत के पद पर लड़ना चाहते हैं. विधायक ने वीडियो के माध्यम से बताया कि उनकी हत्या या गिरफ्तारी हो सकती है. साथ ही उन्होंने पुलिस पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप भी लगाया है.
विजय मिश्रा ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा वीडियो में कभी इमोशनल तो कभी राजनीतिक दलील देते हुए कह रहे हैं कि उनकी पत्नी MLC रामलली और बेटे विष्णु को फर्जी केसेज में फंसाया जा रहा है. जिस बाहुबली की तूती पूर्वांचल में बोलती थी, उसका कहना है कि गोपीगंज पुलिस ने उनके परिवार का रहना खाना मुश्किल कर दिया है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले विधायक विजय मिश्र के ऊपर पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी, जिसके बाद 4 अगस्त को विधायक के ही रिश्तेदार ने उनके ऊपर क्रिमिनल ट्रेसपास का मुकदमा दर्ज कराया था. अब विधायक विजय मिश्र पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.