जयपुर : राजस्थान के टोंक जिले में खनन माफियाओं के हौसले किस कदर बुलंद है, इसका नजारा एक बार फिर टोंक में देखने को मिला. बता दें कि वन विभाग के दल पर हमला कर खनन माफिया पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को टोंक के सोनवा रोड पर खाली करके भगा ले गए. वहीं, वन विभाग की टीम खाली हाथ लौट गई. पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है.
खनन माफियाओं के वन विभाग के दल पर ट्रैक्टर के साइलेंसर से हमला करते हुए यह तस्वीरें टोंक जिला मुख्यालय के सोनवा रोड की है, जो कि टोंक में खनन माफियाओं के बुलंद हौसलों को बयां करती है. जब वन विभाग के दल ने अवैध पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को पकड़ा तो साथ चल रहे माफियाओं ने उनपर हमला बोल दिया और ट्रैक्टर में भरे अवैध पत्थरों को खाली करके और फिर ट्रैक्टर को ले भागे.