श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने सोमवार रात सीआरपीएफ दल पर हमला कर दिया. इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान के घायल होने की खबर है.
यह हमला सीआरपीएफ की 18वीं बटालियन के दल पर हुआ है.
सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
बारामूला मुठभेड़ में मारा गया लश्कर कमांडर
इससे पहले बारामूला जिले में हुई मुठभेड में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सहित तीन आंतकवादी मारे गए थे, जबकि तीन जवान शहीद हुए थे.
जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की नाका पार्टी पर हमला किया. जिसमें सीआरपीएफ के दो और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के शहीद जवानों की पहचान लोकेश शर्मा और चालक खुर्शीद खान के रूप में हुई है, पुलिस के एसपीओ मुजफ्फर अहमद की मौत हुई है.
दिलबाग सिंह ने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान इनायतुल्लाह, उस्मान और साजद हैदर के रूप में हुई है. साजद घाटी के शीर्ष दस आतंकियों की सूची में शामिल था. वह 2016 से घाटी में सक्रिय था.