भुवनेश्वर : एक तरफ लॉकडाउन, तो दूसरी ओर परिवार की चिंता. जी हां! घर लौटने की प्रवासी मजदूरों की जद्दोजहद अब भी जारी है. इतना ही नहीं, घर लौटने के लिए इन मजदूरों की दास्तां सुनकर कोई भी भावुक हो उठेगा. दरअसल ओडिशा के कटक जिले में साइकिल यात्रा कर घर लौट रहे प्रवासियों की पीड़ा को जिस किसी ने भी सुना, वह भावुक हो गया.
कटक के सामाजिक कार्यकर्ताओं की नजर जब इन तीन मजदूरों पर पड़ी, तो उन्होंने इन प्रवासियों को पिकअप वाहन द्वारा घर भेजने की व्यवस्था की.
पत्रकारों से बातचीत में जो बात निकलकर सामने आई, वह वाकई में बड़ी मार्मिक थी. इन प्रवासियों ने बताया कि इनमें से एक की पत्नी ने साइकिल का इंतजाम करने के लिए पति को मंगलसूत्र बेचने के लिए विवश किया क्योंकि उनके पास घर लौटने के पैसे नहीं थे.