नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि असम में घोषित या दोषी साबित किए जा चुके विदेशी नागरिकों के लिए स्थापित हिरासत केंद्रों में अभी 799 लोगों को रखा गया है. पिछले चार सालों में इन केंद्रों में बीमारी से 26 लोगों की मौत हुई है.
गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि असम में विदेशी कानून 1946 और विदेशी नागरिक (न्यायाधिकरण) आदेश 1964 के प्रावधानों के तहत विदेशी नागरिक न्यायाधिकरण परिचालित हैं.