नई दिल्ली: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के 19 महानगरों में 2018 के मुकाबले 2019 में अपराधों में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले साल 2018 में 8,02,267 मामलों में कुल 8,060,607 संज्ञेय अपराध, जिसमें 6,04,897 भारतीय दंड संहिता (IPC) अपराध और 2,56,063 विशेष और स्थानीय कानून (SLS) अपराध शामिल हैं. वहीं 2018 के दौरान 19 महानगरों में कुल 8,02,267 मामले दर्ज किए गए.
2018 की तुलना में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोयम्बटूर, दिल्ली, गाजियाबाद, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, कोझीकोड, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पुणे और सूरत जैसे शहरों में 2019 में 10.9 प्रतिशत आईपीसी अपराध की वृद्धि दर्ज की गई. हालांकि, पंजीकृत एसएलएल अपराधों में 2018 में 0.3 प्रतिशत की कमी आई है.