नई दिल्ली: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को 84 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है. प्रधानमंत्री ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी तस्वीरें ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री ने उनसे मिली सलाहों को यादगार बताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवण मुखर्जी के साथ फोटो भी साझा की.
जब पीएम मोदी ने पैर छू कर लिया था प्रणब दा से आशीर्वाद - नहीं रहे प्रणब मुखर्जी
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है. देखें पीएम मोदी व अन्य शीर्ष हस्तियों से प्रणब दा की कुछ यादें.
जब पीएम मोदी ने पैर छू कर लिया था प्रणब दा से आशीर्वाद
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरा भारत शोकाकुल है. उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है. वह एक उत्कृष्ट विद्वान और राजनीतिज्ञ थे. समाज के सभी वर्गों और राजनीतिक वर्ग में उनकी प्रशंसा होती थी.