नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस टुकडे़-टुकडे़ गैंग भड़काने का काम कर रही थी और दिल्ली में अशांति फैलाने वाली टुकडे़-टुकडे़ गैंग को सजा देने का समय आ गया है.
इसपर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देश के छात्रों का अपमान है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए, कांग्रेस के नेता मीम अफजल ने कहा, 'इस देश में टुकडे़-टुकडे़ गैंग जैसा कुछ नहीं है. यह सरकार खुद अपने कुकर्मों के कारण टुकडे़-टुकडे़ होने जा रही है. उन्होंने वादा किया था कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन आज पूरा देश सड़कों पर है.'