दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तबलीगी जमात के 630 विदेशी सदस्य भारत से लौटे : विदेश मंत्रालय

वीजा नियमों और महामारी संबंधी प्रतिबंधों के उल्लंघन के मामले में भारत में फंसे तबलीगी जमात के विदेशी सदस्यों पर से लुकआउट नोटिस हटाया जा रहा है. जिसके बाद से तबलीगी जमात के 630 विदेशी सदस्य भारत से चले गये हैं.

By

Published : Aug 28, 2020, 8:49 AM IST

Tablighis Jamaat
तबलीगी जमात के विदेशी सदस्यों पर से लुकआउट नोटिस हटाया

नई दिल्ली :विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि करीब 1,095 लुकआउट नोटिस हटा दिये गये हैं और तबलीगी जमात के 630 विदेशी सदस्य भारत से चले गये हैं.

वीजा नियमों और महामारी संबंधी प्रतिबंधों के उल्लंघन के मामले में भारत में फंसे तबलीगी जमात के विदेशी सदस्यों के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि मंत्रालय उन्हें राजनयिक पहुंच सुनिश्चित कराने, लुकआउट नोटिस हटाने और उनकी स्वदेश वापसी के लिए तत्परता से सुविधा उपलब्ध करा रहा है.

पढ़ें: हमें कानूनी लड़ाई का अधिकार, ईटीवी भारत से बोलीं IPS संजीव भट्ट की पत्नी

उन्होंने कहा 'हमने पूरी प्रक्रिया के दौरान संबंधित विदेशी दूतावासों को इससे अवगत रखा.' ऑनलाइन प्रेसवार्ता के दौरान श्रीवास्तव ने कहा '24 अगस्त तक 1,095 लुकआउट नोटिस हटाए गए और तबलीगी जमात के 630 विदेशी सदस्य भारत से चले गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details