नई दिल्ली :विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि करीब 1,095 लुकआउट नोटिस हटा दिये गये हैं और तबलीगी जमात के 630 विदेशी सदस्य भारत से चले गये हैं.
वीजा नियमों और महामारी संबंधी प्रतिबंधों के उल्लंघन के मामले में भारत में फंसे तबलीगी जमात के विदेशी सदस्यों के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि मंत्रालय उन्हें राजनयिक पहुंच सुनिश्चित कराने, लुकआउट नोटिस हटाने और उनकी स्वदेश वापसी के लिए तत्परता से सुविधा उपलब्ध करा रहा है.