नई दिल्लीः अमेरिका द्वारा भारत पर लगातार डाले जा रहे दबाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो 25-27 जून तक भारत का दौरा करेंगे. चुनाव के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बैठक होगी.
गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अपनी यात्रा के दौरान, पोम्पिओ विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य पदाधिकारियों से मिलेंगे.
पोम्पियो के भारत दौरे की विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि कुमार ने कहा, हम इस दौरे को दोनो पक्षों की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और परस्पर हित वाले मामले पर उच्च स्तरीय बातचीत जारी रखने के एक अहम मौके के तौर पर देख रहे हैं.
पढ़ेंः पोम्पिओ ने भारत यात्रा से पहले कहा : 'मोदी है तो मुमकिन है'
भारत आने को लेकर अपनी खुशी जताते हुए पोम्पियो ने बुधवार को यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के इंडिया आइडियाज समिट में भाषण दिया था.
अपने भाषण के दौरान पोम्पियो ने कहा, 'जैसा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान नारा दिया 'मोदी है तो मुमकिन है' या 'मोदी मेक्स इट पॉसिबल', मैं भी भारत और अमेरिका के बीच संबंध को आगे बढ़ते देख रहा हूं.'
आपको बता दें अमेरिका भारत पर लगातार दबाव डाल रहा है कि वह रशिया के साथ अपनी एस400 डील खत्म करे. वहीं दूसरी ओर ईरान के साथ चल रही तनातनी के चलते यूएस ने भारत के दो सबसे बड़े सप्लायर्स पर भी रोक लगाई हुई है.