बेंगलुरु : केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर मारिजुआना जब्त की है. इसकी कीमत करीब 1.28 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
बता दें कि एनबीसी के अधिकारियों ने ड्रग्स के आरोप में मुंबई से अहमद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. बाद में अहमद के बयान के आधार पर एक अन्य मारिजुआना पेडलर को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने इन दोनों के बयान के आधार पर बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाते हुए विदेश से बेंगलुरु हवाई अड्डे पहुंचे बड़ी मात्रा में मारिजुआना जब्त किया.
यह भी पढ़ें: क्या भारत कर सकता है 'कैनबिस डॉलर' के लहर की सवारी?
जानकारी के मुताबिक, मारिजुआना और गांजा को चार इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में छुपाया गया था. अधिकारियों ने आठ किलोग्राम मारिजुआना को जब्त किया है, जिसकी कीमत 1.28 करोड़ बताई जा रही है.