भुवनेश्वर : ओडिशा के मलकानगिरी जिले में माओवादियों ने ग्रामाणों को चेतावनी दी है कि वे मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करे. इस धमकी के बाद स्थानीय लोगों में दहशत पैदा हो गई है.
दरअसर नक्सलियों ने आंद्रापल्ली पंचायत के अंतर्गत ओरापदर गांव के निवासियों को मोबाइल फोन उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी दी है. सूत्रों ने बताया कि वामपंथी उग्रवादियों ने गांव में सड़क के किनारे लगे बोर्ड पर एक लिखित संदेश जारी कर चेतावनी दी है.
उन्होंने इस गांव में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने और बिना अनुमति के फोन नहीं करने की बात लिखी है. चेतावनी संदेश में लिका है - 'जो कोई भी फोन का उपयोग करेगा, अपने खिलाफ कार्रवाई के लिए जिम्मेदार होगा,' माओवादियों ने गांव के पास एक साइनबोर्ड में उड़िया भाषा में यह संदेश लिखा है.