अमरावती : आंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव होने खबर है. जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई है. विशाखापट्टनम के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) ने आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग से गैस रिसाव की सूचना दी थी.
विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस के लीक होने से दस लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, इस जहरीली गैस से 1000 से अधिक लोगों के बीमार होने की सूचना है. इसके अलवा करीब 800 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गैस के रिसाव के बाद पूरे इलाके को खाली कराया जा रहा है.
प्रारंभिक जांच से मिली जानकारी के अनुसार, विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई. स्टयरीन गैस होने की आशंका जताई जा रही है. इससे कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने की समस्या उत्पन्न हुई है.
बताया जा रहा है कि गैस करीब 20 गावों तक फैल चुका है और लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं. जिला कलेक्टर विनय चंद ने संवाददाताओं को बताया कि दम घुटने के कारण एक हजार से अधिक लोग बीमार पड़ गए. कई लोग अपने घरों में कैद हैं. अधिकारियों ने लोगों को दोपहर तक गोपालपट्टनम की ओर न जाने की सलाह दी.