पटना/लखनऊ : बिहार और उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है और तेज हवाओं के साथ कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है. इस दौरान राज्यों में वज्रपात का भी कहर देखने को मिला है. जानकारी के मुताबिक बिहार में बिजली गिरने और आंधी-तूफान से अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. . वहीं उत्तर प्रदेश में 25 लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हुई है.
बिहार राज्य में वज्रपात का कहर :
- गोपालगंज में सबसे ज्यादा 13 की मौत ठनका गिरने से हुई है.
- सीवान में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हुई है.
- किशनगंज के कोचाधामन थाना के बलिया गांव में बुधवार सुबह ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे दो भाईयों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
- मोतिहारी के बेलवतिया गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए.
- बेतिया के नरकटियागंजके शिकारपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग पंचायतों में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई.
- रोहतास के करगहर निमडीहरा में भी वज्रपात से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए. झुलसे लोगों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं.
- अररिया के नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना अंतर्गत नवाबगंज पंचायत के खोपड़ीया में ठनका गिरने से 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत गई.
- खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर पांच बच्चे वज्रपात से झुलस गए. इनमें से एक की स्थिति गंभीर है. वहीं, मेदनी नगर में एक महिला की मौत की सूचना है. जबकि कैथी में एक ही जगह पर 13 और चौथम में दो बकरियों की मौत हुई है.
- बांका के रजौन और सुईया थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई.
- मधुबनी के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के बेलहा गांव में भी खेत में काम कर रहे पति-पत्नी की वज्रपात से मौत हो गई. जबकि बिरौली गांव में एक अन्य व्यक्ति की मौत ठनका गिरने से हो गई.
- भागलपुर के नवगछिया और नाथनगर में भी वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई.
- किशनगंज में भी वज्रपात से एक मौत हुई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.
उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोग मरे