भवानीपटना : ओडिशा के कालाहांडी जिले में रविवार को हैदराबाद जा रही एक बस के पलटने से लगभग 30 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह घटना शाम को अमपानी थाना क्षेत्र के केंदुगुडा गांव के पास बीजू राजमार्ग पर हुई. यह निजी बस छत्तीसगढ़ से आ रही थी और कालाहांडी के भवानीपटना शहर के रास्ते हैदराबाद जा रही थी.