दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : भरतपुर में कार और बाइक की टक्कर, चार की मौत - कार और बाइक की टक्कर

भरतपुर के कामां में पहाड़ी थाना क्षेत्र में बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसें में 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 बच्चे, एक युवक और एक महिला शामिल है.

भरतपुर में भीषण हादसा
भरतपुर में भीषण हादसा

By

Published : Jan 27, 2021, 6:59 AM IST

भरतपुर :राजस्थान केपहाड़ी थाना क्षेत्र में बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसें में 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 बच्चे, एक युवक और एक महिला शामिल है. हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही पहाड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

भरतपुर में भीषण हादसा

जानकारी के अनुसार सीकरी थाना क्षेत्र के सिहावली गांव निवासी एक युवक अपनी बहन को पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव घाटमिका उसकी ससुराल छोड़ने जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक और कार की टक्कर हो गई. हादसे में 2 बच्चों सहित एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घायल महिला व कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई.

पढे़ं :दर्दनाक हादसा : भाई का शव लेकर आ रहे भाई समेत पांच की मौत

दोनों मृतक बच्चों व युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहाड़ी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details