जयपुर :राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत का आंकड़ा बढ़ कर नौ हो गया है. महज 24 घंटे के भीतर ही नौ नवजातों की मौत के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एक तरफ कोरोना महामारी से प्रशासन जूझ रहा है, तो वहीं अब एक ही दिन में नौ नवजात बच्चों की मौत से प्रशासन पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
मामले में मृत नवजातों के परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर जेके लोन अधीक्षक जांच कमेटी बनाकर पड़ताल करवाने को कह रहे हैं. मामले में जिला कलेक्टर ने भी प्रिंसिपल से रिपोर्ट तलब की है और नवजातों की मौत के कारणों की जांच कराने की बात कही है.
जेके लोन अधीक्षक डॉ. एससी दुलारा से नवजात की मौत का कारण पूछा गया, तो उन्होंने बच्चों के पहले से ही बीमार होने की बात कही. जानकारी के अनुसार जेके लोन अस्पताल में कुल 60 वार्मर हैं और हर वार्मर में दो बच्चे हैं. ऐसे में बच्चों में संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है.