नई दिल्ली : पीएम मोदी, गृह और रक्षा मंत्रालय लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर लगातार सवालों का सामना कर रहा है. ताजा घटनाक्रम में मनमोहन सिंह ने एक पत्र लिखकर कहा, 'हम कर्नल बी संतोष बाबू और हमारे जवानों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की मांग करते हैं.
मनमोहन सिंह ने न्याय दिलाने के लिए पीएम और सरकार का आह्वान करते हुए लिखा है कि सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है और हमारी क्षेत्रीय अखंडता का पूरी तरह से बचाव किया है.
उन्होंने पत्र में लिखा कि सैनिकों को न्याय दिलाने में किसी भी तरह की कोताही लोगों के साथ एक ऐतिहासिक विश्वासघात होगा.
मनमोहन सिंह के पत्र लिखने के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी को डॉ मनमोहन सिंह की सलाह पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने अहम सलाह दी है.