दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछले 5 वर्षों में सांप्रदायिक दंगों के रिकॉर्ड हुए कम

मंजीत सिंह राय ने अल्पसंख्यकों को लेकर राजनीति करने वाले विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में रिकॉर्ड देखें तो सांप्रदायिक दंगे पहले के मुकाबले काफी कम हुए हैं. इसके बावजूद विपक्ष देश की झूठी छवि का निर्माण कर रहे हैं.

मंजीत सिंह राय

By

Published : Apr 23, 2019, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की गलत छवि बनाई जा रही है. कुछ लोगों और पार्टियों के बयानों की वजह से अल्पसंख्यकों को दबाने वाली बात सामने आ रही है बल्कि सच्चाई इससे अलग है.

लोकसभा चुनावों में यह बात कही जा रही है कि इस देश में अल्पसंख्यकों को दबाया जा रहा है. बीजेपी सरकार ने देश में ध्रुवीकरण किया है. इसपर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

मंजीत सिंह राय का बयान, देखें

उन्होंने कहा कि 'यदि आप पिछले 5 वर्षों में रिकॉर्ड देखें तो सांप्रदायिक दंगे पहले के समय की तुलना में कम हो गए हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग देश की झूठी छवि का निर्माण कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि ये वैसे भ्रष्टाचारी लोग हैं, जिन्हें ईमानदारी का काम खप नहीं रहा है. इसलिए वह प्रधान मंत्री मोदी के खिलाफ सांप्रदायिक कार्ड खेल रहे हैं.

पढ़ेंः आखिरकार भाजपा ने उदित राज का काटा टिकट, हंसराज हंस को मिला मौका

राय ने आगे कहा कि दक्षिण एशिया में पड़ोसी देशों की तुलना में भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति बहुत बेहतर है.

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की स्थिति देखें, तो वहां पर अल्पसंख्यकों की तादाद 23% थी, जो अब घटकर 1% हो गई है. इसकी तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details