दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी के बाराबंकी में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर पति ने लगाई फांसी - man suicide in barabanki

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक युवक ने अपने तीन बच्चों सहित पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने डायरी में सुसाइड नोट में कर्ज के दबाव की बात लिखी है. युवक पर काफी कर्ज था. फिलहाल पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी हुई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
घटनास्थल की तस्वीर.

By

Published : Jun 5, 2020, 9:34 PM IST

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली इलाके के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित सफेदाबाद में एक युवक ने अपने तीन बच्चों और पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगा ली. मृतक ने डायरी में सुसाइड नोट में कर्ज के दबाव की बात लिखी है. युवक पर काफी कर्ज था. फिलहाल पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी हुई है.

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बाराबंकी घटना को दु:खद बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बाराबंकी में एक परिवार ने आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर ली. पूरे देश के लोग इस संकट में रोजी-रोटी, रोजगार, व्यापार, बच्चों की फीस, खेती-किसानी और कर्ज जैसी तमाम समस्याओं से आम लोग जूझ रहे हैं.

प्रियंका गांधी का ट्वीट.

दरअसल नगर कोतवाली के सफेदाबाद गांव के रहने वाले भुवन मोहन शुक्ला का बेटा विवेक शुक्ला अपनी पत्नी अनामिका वर्मा, 10 वर्ष के बेटी पोयम, 7 वर्ष की बेटी रितु और 5 वर्ष के बेटे बबल शुक्ला के साथ रहता था. माता-पिता और एक भाई मोहित अलग रहते थे. शुक्रवार को करीब दस बजे विवेक शुक्ला की मां छत पर कपड़ा उतारने गई तो विवेक शुक्ला के कमरे की तरफ से बदबू आ रही थी.

युवक ने हत्या के बाद लगाई फांसी.

संदेह होने पर वह नीचे आई और पन्नी हटाकर देखा तो विवेक फंदे से लटक रहा था. घबराए परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का हाल देखकर सबके पैरों तले जमीन खिसक गई. एक बेड पर अनामिका और दो बच्चे फिर अगले हिस्से में तीसरा बच्चा खून से लथपथ पड़े थे. इस खबर की जानकारी पर हड़कम्प मच गया. सूचना पर पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचे.

विवेक शुक्ला ने 10 वर्ष पूर्व जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहगंज की रहने वाली अनामिका वर्मा के साथ विवाह किया था. विवेक शुक्ल पहले मोबाइल का काम करता था, लेकिन बाद में गैराज का काम करने लगा. विवेक शादी के बाद से ही घर से अलग रह रहा था. पुलिस के मुताबिक विवेक ने डायरी में कर्जदार होने की बात लिखी है.

पक्का घर और घर मे लगा एसी उसकी आर्थिक स्थिति को बता रहा है, लेकिन डायरी में उसने अपने को कर्जदार होने की बात लिखी है. फॉरेंसिक टीम को मौके से दो मोबाइल, एक चाकू मिला है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले विवेक ने तीनों बच्चों और पत्नी की हत्या की फिर खुद फांसी से लटक गया. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-भाजपा नेता व टिक-टॉक स्टार ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा, वायरल वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details