बेंगलुरु : कर्नाटक के चिकबलपुर जिले के हनुमान भक्त नारायणस्वामी को लोग पर्यावरण प्रेमी के रुप में जानते हैं. उन्होंने एक पहाड़ी पर लगभग सात हजार पौधे लगाए हैं. यही नहीं वह पहाड़ी पर लगे हजारों पेड़-पौधों की देख-रेख भी करते हैं.
स्वामी ने बताया की एक रात राम भक्त हनुमान उनके सपने में आए और एक पहाड़ी दिखाते हुए बोले की वह जगह उनकी है. इसके बाद पहाड़ी को सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए स्वामी ने पहाड़ी पर अलग-अलग तरह के पौधे लगाना शुरु कर दिया. इनमें कटहल, नारियल, जामुन, आदि शामिल हैं. नारायणस्वामी का पर्यावरण के प्रति लगाव को देखते हुए वन विभाग के अधिकारी भी उनकी मदद करने लगे.