श्रीगंगानगर : राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सिटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को प्रेमी ने प्रेमिका का रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद युवक ने खुदकुशी के लिए भागने का प्रयास किया तो परिजनों ने उसे पकड़ लिया. साथ ही वारदात की सूचना सिटी थाने में दी. घटना की सूचना मिलने पर एसआई सुभाष बारोलिया, एएसआई लालचंद शर्मा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया.
वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी विद्या प्रकाश मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. डीएसपी ने बताया कि मृतका दोपहर को घर से बाजार में कपड़े लेने का कहकर निकली थी. लेकिन युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि इसी बीच दोनों के बीच शादी को लेकर आपस में विवाद हो गया, उसके बाद युवक ने युवती की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.
पढ़ें-जोधपुर: पुलिस से मारपीट करने वाले शख्स को कोर्ट ने भेजा जेल