नई दिल्ली: प्रगति मैदान में इन दिनों चल रहे ट्रेड फेयर में एक से बढ़कर एक प्रदर्शित हुए अनोखे उपकरण दर्शकों को लुभा रहे हैं. ऐसा ही एक उपकरण बनाया है ग्रेटर नोएडा के रहने वाले प्रदीप मिश्रा ने. उन्होंने एक ऐसी एक्सरसाइजिंग आटा चक्की बनाई है जिसके जरिए एक्सरसाइज करते हुए किसी भी तरह के अनाज को पीसकर आटा निकाला जा सकता है यानी सेहत भी और शुद्धता भी.
सेहतमंद रहने का अनोखा तरीका
गांव देहात में अक्सर महिलाएं घर में ही चक्की चलाकर अनाज पीसती थीं. जिससे सेहतमंद भी रहती थी और शुद्ध आटा भी मिल जाता था. इसी तर्ज पर आधुनिक समय को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा के प्रदीप मिश्रा और उनकी टीम ने एक एक्सरसाइजिंग आटा चक्की इजाद की है. जिसमें केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग अपनी सेहत बनाते हुए अनाज पीसकर आटा निकाल सकेंगे.
एक्सरसाइज करते हुए पीसे आटा
वहीं प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इस एक्सरसाइजिंग आटा चक्की में गेहूं, ज्वार, बाजरा, मसाला सहित सभी सूखी दालें पीसी जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि 20 से 22 मिनट में एक्सरसाइज करते हुए 1 किलो तक आटा इसमें पीसा जा सकता है. साथ ही इस दौरान 350 किलो कैलोरी बर्न होती है. उन्होंने इस आटा चक्की को अद्भुत स्वास्थ्य यंत्र नाम दिया है. जिसमें सेहत बनाने के साथ-साथ शुद्ध आटा भी मिल जाता है. यानी आम के आम और गुठलियों के दाम.