दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक में अनचात्गेरी गांव के सरपंच की अनूठी मुहिम

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए देश में अभियान चल रहा है. ईटीवी भारत भी इस मुहिम का एक अहम हिस्सा बना है. इसकी थीम 'नो प्लास्टिक, लाइफ फैंटास्टिक' रखी गई है. देखें इस मुहिम की 18वीं कड़ी पर विशेष रिपोर्ट...

etvbharat
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 29, 2019, 7:04 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 12:09 PM IST

मैसुरु : देश के अलग-अलग राज्यों में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कई मुहिम चलाए जा रही हैं. कर्नाटक भी इस मुहिम में शामिल है. कर्नाटक के धारवाड़ जिले में एक गांव है अनचात्गेरी. गांव में स्थित स्कूल का गेट जब हर दिन खुलता है तो यहां एक शख्स बच्चों के आने का इंतजार करता दिखता है. इस आदमी के हाथ में एक बैग भी होता है. वह बच्चों की प्लास्टिक की बोतलें जमा करता है और इनके बदले उन्हें दो रुपये भी देता है. यह शख्स और कोई नहीं बल्कि ग्राम पंचायत के प्रमुख बसवराज बिंदाल हैं.

अनचात्गेरी ग्राम पंचायत शायद कर्नाटक के कुछ उन गांवों में एक है, जिसने एकल-उपयोग (सिंगल यूज) प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है.

अनचात्गेरी ग्राम के सरपंच बसवराज बिंदाल ने गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने का सपना देखा है. वह स्कूली बच्चों से अब तक 16 हजार प्लास्टिक की बोतलें जमा कर चुके हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बसवराज बिंदाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित कर चुके हैं. पीएम मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में बिंदाल को सम्मानित किया था. उक्त कार्यक्रम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था.

बसवराज अपशिष्ट को अलग कर राजस्व अर्जित करने की योजना पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने उनसे संपर्क किया और गांव में एक प्लास्टिक-बैंक खोलने का सुझाव दिया. इसका मकसद अधिक सुविधाजनक निबटान है.

प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए, अनचात्गेरी गांव के निवासी भी बसवराज के समर्थन में आ गए हैं. सभी का मकसद ये सुनिश्चित करना है कि गांव में प्लास्टिक का कचरा न हो.

ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़ी अन्य खबरें :

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से बचने के लिए कर्नाटक के मैसुरु जू में लिए जाते हैं 10 रुपये

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए GHMC बना रहा है ग्रीन स्ट्रीट वेंडिंग जोन

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हैदराबाद के इंजीनियर ने कचरे से ईंधन बनाने का ढूंढा नया तरीका

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं मंडला के श्याम बैरागी

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उपयोग बंद करने की मिसाल है राजस्थान का यह गांव, देखें वीडियो

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के इस्तेमाल से सजावटी सामान बनाता है यह दंपती

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा

नो सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए नन्हें हाथ बना रहे रोबोट

नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : इस पंचायत के लोग कचरे से बनाते हैं ईंट, फूलदान और टाइल

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : नितिन के अभिनव विचार से बनाएं अपने सपनों का घर

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायपुर में वेस्ट प्लास्टिक से तैयार की जा रही हैं टी-शर्ट्स

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : प्लास्टिक कचरा लाओ, भरपेट खाना खाओ

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : यूटेंसिल बैंक से जागरूकता फैला रहा गाजियाबाद नगर निगम

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : पुणे नगर निगम कचरे से बना रहा ईंधन

Last Updated : Dec 29, 2019, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details