दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उर्मिला मातोंडकर पर भद्दी पोस्ट करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज - उर्मिला मातोंडकर

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ एक शख्स ने भद्दी पोस्ट कर डाली. इसके बाद 57 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जानें क्या है पूरा मामला.

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (सौ. Social Media)

By

Published : May 28, 2019, 8:55 AM IST

पुणे: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. पुलिस ने इसके लिये पुणे (महाराष्ट्र) के रहने वाले 57 साल के धनंजय कुदतारकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इस बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट के लिए धनंजय कुदतारकर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. वह महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है.

पढ़ें:मोदी ने जीता पूरा ब्रह्मांड, कांग्रेस को नेता, नीति और नीयत बदलने की जरुरत : बीजेपी

विश्रामबाग पुलिस थाना से संबंधी एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'संदिग्ध ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और यौन प्रेरित टिप्पणी पोस्ट की थी.'

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुदरतकर के खिलाफ आईटी अधिनियम एवं आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई और मामले में जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details