मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जल्द ही कृषि कानून वापस ले या सत्ता से बाहर जाए. पश्चिम मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि वह 'भाजपा के कुशासन पर शांत रहने या उसको सहने' की बजाय जेल में रहना पसंद करेंगी.
उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार (केंद्र में) जल्द ही कृषि कानून वापस ले या सत्ता से बाहर जाए. किसानों के अधिकारों का हनन करने के बाद उसे सत्ता में नहीं रहना चाहिए.'
भाजपा को बताया 'बाहरी लोगों' की पार्टी
भाजपा को 'बाहरी लोगों' की पार्टी करार देते हुए तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि वह कभी बंगाल पर भगवा दल का कब्जा नहीं होने देंगी और साथ ही लोगों से अपील की कि वे राज्य में ऐसे प्रयासों का विरोध करें.