दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कृषि कानून वापस ले या सत्ता से बाहर जाए भाजपा : ममता - सत्ता से बाहर जाए भाजपा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम मिदनापुर में रैली कर भाजपा पर निशाना साधा. भाजपा को 'बाहरी लोगों' की पार्टी करार देते हुए ममता ने कहा कि वह बंगाल पर भगवा दल का कब्जा नहीं होने देंगी. पढ़ें विस्तार से...

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

By

Published : Dec 7, 2020, 4:24 PM IST

मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जल्द ही कृषि कानून वापस ले या सत्ता से बाहर जाए. पश्चिम मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि वह 'भाजपा के कुशासन पर शांत रहने या उसको सहने' की बजाय जेल में रहना पसंद करेंगी.

उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार (केंद्र में) जल्द ही कृषि कानून वापस ले या सत्ता से बाहर जाए. किसानों के अधिकारों का हनन करने के बाद उसे सत्ता में नहीं रहना चाहिए.'

भाजपा को बताया 'बाहरी लोगों' की पार्टी
भाजपा को 'बाहरी लोगों' की पार्टी करार देते हुए तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि वह कभी बंगाल पर भगवा दल का कब्जा नहीं होने देंगी और साथ ही लोगों से अपील की कि वे राज्य में ऐसे प्रयासों का विरोध करें.

यह भी पढ़ें-प. बंगाल : भाजपा की रैली में झड़प, एक की मौत

जून के बाद भी मुफ्त राशन देने का वादा
उन्होंने घोषणा की कि उनकी पार्टी तीसरी बार सत्ता में आने पर अगले साल जून के बाद भी मुफ्त में राशन देगी. पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-जल रहा प. बंगाल, राज्य सरकार मुझे विवश न करे : राज्यपाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details