दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक : ममता की अमित शाह से हो सकती है मुलाकात

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में शुक्रवार को आयोजित 24वीं पूर्वी जोनल काउंसिल की बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकतीं हैं. यह मुलाकात दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर हो सकती है.

ETV BHARAT
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 27, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:37 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी शुक्रवार को ओडिशा में गृहमंत्री अमित शाह से मिल सकती हैं.

भुवनेश्वर में आयोजित हो रही 24वीं पूर्वी जोनल काउंसिल की बैठक में दोनों नेताओं के आमने-सामने होने की संभावना है.

माना जा रहा है कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ जारी प्रदर्शन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर यह बैठक की जाने वाली है.

टीएमसी के सूत्रों ने कहा है कि ममता बैठक में शाह के साथ संशोधित नागरिकता अधिनियम और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के मुद्दे को फिर से उठाएंगी.

हालांकि, पूर्वी जोनल काउंसिल की बैठक गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ही होगी.

पढ़ें-दिल्ली हिंसा : मृतकों की संख्या 38 तक पहुंची, ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

बैठक में राज्यों के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इन मुद्दों में राज्य जल मुद्दे, बिजली ट्रांसमिशन, कोयले की खदानों की रॉयल्टी और परिचालन, रेल परियोजनाओं के लिए भूमि और वन मंजूरी, जघन्य अपराधों की जांच, बॉर्डर पर मवेशियों की तस्करी पर रोक आदि शामिल है.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष हैं.

वहीं पूरे दिन चलने वाली इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल रहेंगे.

यह परिषद केंद्र और राज्यों से संबंधित मुद्दों को उठाती है, साथ ही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राज्यों के विवादों को सुलझाने के लिए मंच प्रदान करती है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details