नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में बीते कुछ समय से गवर्नर जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच की खींचतान खुलकर सामने आ रही है. इसी बीच राज्य में राजनीतिक हिंसा और हत्याओं का दौर भी बदस्तूर जारी है. पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष इन दिनों दिल्ली में हैं और पार्टी के आलाकमान के साथ बैठकों का दौर जारी है.
बंगाल से जुड़े विषयों पर आज दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिलीप घोष ने ममता सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. भाजपा नेता ने बंगाल में राजनीतिक हिंसा, गवर्नर और मुख्यमंत्री के बीच खींचतान से ले कर चक्रवात अम्फान के बाद राहत कार्य और आगामी चुनाव पर ईटीवी भारत के सवालों का जवाब दिया.
दिलीप घोष का कहना है की ममता सरकार अपनी विफलताओं से डरी हुई है और इसलिए वह गलत राजनीति कर रही है.
गवर्नर जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि बंगाल में राज भवन पर नजर रखी जा रही है. इस पर दिलीप घोष का कहना है कि पश्चिम बंगाल में गवर्नर के साथ खींचतान का यह खेल विगत 40 वर्षों से चल रहा है जो भी राजनीतिक पार्टी राज्य की सत्ता में होती है वह गवर्नर का विरोध सिर्फ इसलिए करती है, क्योंकि वह उन्हें केंद्र सरकार का प्रतिनिधि मानते हैं ऐसा करना सरासर गलत है.