नादिया : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को फेंकुओं की पार्टी करार देते हुए कहा कि वह धर्म के आधार पर देश को बांटकर लोगों को बंदूकों और गोलियों से धमकाती है .
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का नाम लिए बिना बनर्जी ने सवाल किया कि कैसे एक केंद्रीय मंत्री संवैधानिक पद पर रहते हुए असंवैधानिक बातें बोल सकता है.
गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर ने अपने समर्थकों से विवादास्पद नारे लगवाए थे. बनर्जी नादिया जिले के कृष्णनगर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं.
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'गोली बनाम बोली' वाले बयान के लिए उनकी आलोचना करते हुए कहा, 'भाजपा फेंकू पार्टी है. वह केवल फेक न्यूज देने में दिलचस्पी रखती है. वह बंदूक और गोलियों से लोगों को धमकाकर, धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है.'