दिल्ली

delhi

ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से किया इंकार

By

Published : Jun 7, 2019, 1:17 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि वो नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि नीति आयोग के पास न तो कोई वित्तीय शक्तियां हैं और न ही राज्य की योजनाओं का समर्थन करने की शक्ति है.

ममता बनर्जी ( फाइल फोटो)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि वो 15 जून को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी.

सूचना आधारित ट्वीट

ममता ने पत्र में लिखा है कि नीति आयोग के पास न तो कोई वित्तीय शक्तियां हैं और न ही राज्य की योजनाओं का समर्थन करने की शक्ति है. इसलिए बैठक में भाग लेना मेरे लिए बेकार है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच शुरू हुई तल्खी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है.

पढ़ें- अब ममता बनर्जी के लिए काम करेंगे प्रशान्त किशोर

इससे पहले ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में भी शामिल होने से इंकार कर दिया था.

बंगाल में लोकसभा चुनाव के शुरू होने के साथ ही बीजेपी और टीएमसी के बीच आपसी तकरार बढ़ती ही जा रही है. 'जय श्रीराम' और 'जय बांग्ला' को लेकर भी दोनों के बीच तकरार की दीवार खड़ी हो गई.
बीजेपी ने ममता के नाम जय श्रीराम लिखे हजारों पोस्टकार्ड भेजे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details