कोलकाता: पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भाजपा और विहिप द्वारा रैलियां निकाली गईं. इन रैलियों की पश्चिम बंगाल कीमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी आलोचना की है. बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह लोगों को गुमराह करने के लिये धर्म को हथियार बनाकर राजनीतिक बढ़ते लेने की कोशिश कर रही है.
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी मिदनापुर, पुरूलिया, झाड़ग्राम, बांकुरा, हावड़ा, कोलकाता और उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना जिलों सहित कई स्थानों में रामनवमी की रैलियां निकाली गयी.
ममता ने दार्जिलिंग में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अमर सिंह राय के समर्थन में एक रैली में कहा, 'भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है. वह चुनाव से पहले लोगों को बांटने के लिये इसे एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. बंगाल की संस्कृति ने कभी भी हिंसा की राजनीति का समर्थन नहीं किया. वह तलवारों और त्रिशूलों के साथ रैलियां कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'आप तलवारों से किसका गला काटना चाहते हैं? त्रिशूल से किसके सिर पर वार करना चाहते हैं?'
ममता ने दोहराया कि वह पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू नहीं होने देंगी.