नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कीं. सीएम ने कहा कि उन्होंने शाह से मुलाकात कर एनआरसी की आड़ में किसी भी भारतीय को परेशानी नहीं होने देने का आग्रह किया.
ममता ने कहा कि वो बंगाल से दिल्ली एनआरसी के मुद्दे पर चर्चा करने आई थीं. गृह मंत्री ने उनकी बात को ध्यान से सुना और आशा करती हूं की सरकार इस दिशा में सकारात्मक तरीके से काम करेगी.
ममता बनर्जी ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से अपील की कि वे वास्तविक भारतीयों को 'अवैध विदेशी' घोषित होने से बचाएं.
ममता बनर्जी और अमित शाह की यह मुलाकात दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में हुई. दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक असम एनआरसी पर चर्चा हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने असम में एनआरसी सूची से 19 लाख लोगों के हटाए जाने पर चर्चा की. ममता बनर्जी ने कहा, 'कई बंगाली, असमिया, हिंदी और गोरखा भाषी लोग हैं जो असम में एनआरसी सूची से बाहर हुए हैं और वे सभी वास्तविक भारतीय हैं और इसलिए मैंने गृह मंत्री अमित शाह से मामले को गंभीरता से देखने की अपील की है.'
बता दें कि ममता बनर्जी ने भारतीय नागरिकता का पता लगाने के लिए एनआरसी प्रक्रिया के खिलाफ अपनी आपत्ति जताई. उन्होंने यहां तक कहा कि उसकी सरकार पश्चिम बंगाल में एनआरसी प्रक्रिया का संचालन करने की अनुमति नहीं देगी.
ममता ने कहा, 'राष्ट्रव्यापी एनआरसी प्रक्रिया की कोई जरूरत नहीं थी.' नरेंद्र मोदी सरकार के लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी और अमित शाह के बीच यह पहली मुलाकात थी.