दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता को शाह से उम्मीद, बोलीं- उनकी मांगों को पूरा करेगी केंद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं. दोनों के बीच असम एनआरसी सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

ममता बनर्जी.

By

Published : Sep 19, 2019, 6:39 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:54 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कीं. सीएम ने कहा कि उन्होंने शाह से मुलाकात कर एनआरसी की आड़ में किसी भी भारतीय को परेशानी नहीं होने देने का आग्रह किया.
ममता ने कहा कि वो बंगाल से दिल्ली एनआरसी के मुद्दे पर चर्चा करने आई थीं. गृह मंत्री ने उनकी बात को ध्यान से सुना और आशा करती हूं की सरकार इस दिशा में सकारात्मक तरीके से काम करेगी.

ममता बनर्जी ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से अपील की कि वे वास्तविक भारतीयों को 'अवैध विदेशी' घोषित होने से बचाएं.

ममता बनर्जी ने शाह से मुलाकात की.

ममता बनर्जी और अमित शाह की यह मुलाकात दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में हुई. दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक असम एनआरसी पर चर्चा हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने असम में एनआरसी सूची से 19 लाख लोगों के हटाए जाने पर चर्चा की. ममता बनर्जी ने कहा, 'कई बंगाली, असमिया, हिंदी और गोरखा भाषी लोग हैं जो असम में एनआरसी सूची से बाहर हुए हैं और वे सभी वास्तविक भारतीय हैं और इसलिए मैंने गृह मंत्री अमित शाह से मामले को गंभीरता से देखने की अपील की है.'

बता दें कि ममता बनर्जी ने भारतीय नागरिकता का पता लगाने के लिए एनआरसी प्रक्रिया के खिलाफ अपनी आपत्ति जताई. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि उसकी सरकार पश्चिम बंगाल में एनआरसी प्रक्रिया का संचालन करने की अनुमति नहीं देगी.

ममता ने कहा, 'राष्ट्रव्यापी एनआरसी प्रक्रिया की कोई जरूरत नहीं थी.' नरेंद्र मोदी सरकार के लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी और अमित शाह के बीच यह पहली मुलाकात थी.

ममता बनर्जी ने कहा कि 'हम मिट्टी में काम करते हैं और मिट्टी में रहने वाले लोगों के लिए काम करेंगी. हम आसमान में नहीं रहते हैं.

पश्चिम बंगाल के नाम परिवर्तन के विषय पर पूछे गए सवाल पर ममता ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर चुकी हैं.
इस दौरान पत्रकारों ने कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर सवाल पूछे जिसका ममता ने कोई जवाब नहीं दिया.

बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने कहा था, 'प्रधानमंत्री से मुलाकात अच्छी रही. हमने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने पर चर्चा की. उन्होंने इस मामले में कुछ करने का वादा किया है.'
बता दें कि ममता तीन दिनों की दिल्ली दौरे पर हैं.

पढ़ें:राजीव कुमार की बढ़ सकती है परेशानी, CBI ने कोर्ट से मांगा गिरफ्तारी वारंट

प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और ममता की मुलाकात लंबे अंतराल तथा आम चुनावों के दौरान तीखी जुबानी जंग के बाद हुई है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details